pankhuriyan gulab ki
ग़म बहुत, दर्द बहुत, टीस बहुत, आह बहुत
फिर भी दिल को है उसी बेरहम की चाह बहुत
हमने माना कि ख़ुशी आपको होती इसमें
हैं मगर आपकी ख़ुशियों से हम तबाह बहुत
क्या हुआ, अब जो इधर रुख़ नहीं करता है कोई
चाह है तो मिलेगी बंदगी की राह बहुत
हाय ! उस दूध की धोयी नज़र का भोलापन
सैकड़ों ख़ून भी करके है बेगुनाह बहुत
यों तो उस दिल में बसी आपकी सूरत ही, गुलाब !
है मगर और भी फूलों से रस्मोराह बहुत