nao sindhu mein chhodi

जब ये जीवन फिर पायेंगे
कभी कहीं तो चलते चलते पथ पर मिल जायेंगे

पलकें झुका फेर मुँह लोगी
देखा अनदेखा कर दोगी
या मन में कुछ हलचल होगी

लोचन भर आयेंगे

जैसे कोई याद पुरानी
जाग उठेगी पीर अजानी
क्या न प्रेम की यही कहानी

फिर से दोहरायेंगे

अथवा किसी अजान देश में
समवय समरूचि भिन्न वेश में
लिए ह्रदय में प्रीति शेष में

केवल पछतायेंगे

जब ये जीवन फिर पायेंगे
कभी कहीं तो चलते चलते पथ पर मिल जायेंगे