pankhuriyan gulab ki

यों उड़ा है नशा जवानी का
जैसे बालू पे हर्फ़ पानी का

ख़ून से अपने लिख गये हैं जवाब
हम उन आँखों की बेज़बानी का

रात आया था लटें खोले कोई
फूल महका था रातरानी का

कहीं ऐसा न हो, सुनें जब आप
कहनेवाला हो चुप कहानी का !

रंग देखें गुलाब के भी आज
जिनको दावा है बाग़वानी का