shabdon se pare

हूँ शरबिधा आखेट मैं

उठकर अचानक काँपता
दूरी क्षितिज की नापता
रुकता कभी फिर हाँफता

जाता धरा पर लेट मैं

धरता अहेरी दौड़कर
बढ़ती विकलता तीव्रतर
लाया लिखा जो भाल पर

पाता न उसको मेट मैं

मेरे करुण बलिदान की
उसको झलक भी मिल सकी
यह चेतना हारी-थकी

करता जिसे हूँ भेंट मैं
हूँ शरबिंधा आखेट मैं

1962