pankhuriyan gulab ki
कोई भले ही बढ़के गले से लगा न हो
मुमकिन नहीं कि उसको हमारा पता न हो
दिल का कभी हमारे तड़पना तो देखिए
जिस वक़्त इसके पास कोई दूसरा न हो
हमको तो डर ही क्या है, उन्हींको हँसेंगे लोग !
यह ज़िंदगी का साज़ कहीं बेसुरा न हो
पढ़ते हैं ख़त को हाथ में ले-लेके बार-बार
शायद लिखा हो आपने शायद लिखा न हो
काँटों से यों न जाइए आँचल छुड़ाके आज
रुकिए, कि एक गुलाब भी उनमें छिपा न हो