ret par chamakti maniyan

फूलों की सेज पर सोते रहने से
काँटों भरे मार्ग पर चलते रहना अच्छा है,
प्रकाश के बीच बुझे-बुझे रहने से
अँधेरे के बीच जलते रहना अच्छा है,
प्रेम में कोरा रह जाने से कहीं उत्तम है,
प्रेम की विफलता में तड़पना,
मुक्ति की एकरस अमरता से
मर-मरकर नये-नये रूपों में ढलते रहना अच्छा है।