usar ka phool
पतझड़ और तितली
नहीं रूप या रंग, नहीं वह सुन्दरता का साज़
ढूँढ रही है सूखे तरु में, तितली! क्या तू आज!
कलियाँ नहीं देख जिनको, फूलों की बँधती आस
फूल नहीं हैं, तुझे खींच लेते जो अपने पास
जाने क्यों रूखी-सूखी डालों के चारों ओर
पतझड़ के पत्ते-सी उड़ती फिरती तू सोल्लास!
सच वे फूल नहीं, तरुणी बालों में जिन्हें सजाती
नहीं बचीं वे कलियाँ जिनसे माला गूँथी जाती
वे पल्लव भी नहीं बैठ जिनकी छाया के नीचे
प्रेमी और प्रेमिकाओं की जोड़ी मोद मनाती
यहाँ थके माँदे परदेसी लेते नहीं बसेरा
शुक-पिक-कूजित पेड़ बना है गिलहरियों का डेरा
तितली! क्यों तू आज कुसुम-कानन से दौड़ी आयी!
ठूँठ, अरी! यह कर न सकेगा समुचित स्वागत तेरा
1940