kasturi kundal base
रणभूमि में लड़ रहे सैनिक को
पुष्पमालायें पहनने का अवकाश कहाँ मिलता हैं !
उसका वक्ष-तो
ताज़ा बहती हुई रक्तधाराओं से ही खिलता है।
हाँ, जब वह आहत होकर गिर पड़े
तब उसके प्रति आदर दिखाया जा सकता हैं,
अंतिम घड़ी में ही
उसके ललाट पर चंदन का तिलक लगाया जा सकता है।