sau gulab khile
नज़र नज़र से ही टकराये और कुछ मत हो
कभी तो हमसे वो शरमाये, और कुछ मत हो
कभी तो तुमको भी रुचता था बोलना हमसे
कभी तो हम भी तुम्हें भाये, और कुछ मत हो
मिलो कहीं तो निगाहों से पूछ भर लेना
ज़रा-सा होंठ ही थर्राये, और कुछ मत हो
मिली है एक ही जीवन में यह बहार की रात
कहीं न यह भी निकल जाये, और कुछ मत हो
बुला लिया है उसे घर पे हमने आज, मगर
मना रहे हैं, नहीं आये, और कुछ मत हो
गुलाब देख तो लेंगे उन्हें आते-जाते
नज़र भले ही न मिल पाये, और कुछ मत हो