meri urdu ghazalen
नहीं है ये आँखें भरी, जान लो
बढ़ी हद से ज्यादा ख़ुशी, जान लो
कोई देखकर भी न देखे तुम्हें
इसे प्यार की बेबसी जान लो
दिया छोड़ तो साथ तुमने, मगर
न छूटेगी दिल की लगी, जान लो
तुम्हारे लिए ज़िंदगी और हो
हमारी यही ज़िंदगी, जान लो
गुलाब आज हँस भी रहे हैं, मगर
ग़ज़ल आँसुओं से लिखी, जान लो