kuchh aur gulab

यों तो बदली हुई राहों की भी मजबूरी थी
कुछ मगर फूल-सी बाँहों की भी मजबूरी थी

कुछ तो मजबूर किया उनकी अदाओं ने हमें
और कुछ अपनी निगाहों की भी मजबूरी थी

यों तो दीवाना बताते हैं हमें लोग, मगर
कुछ तेरे प्यार की राहों की भी मजबूरी थी

प्यार की दी है सज़ा हमको मगर यह तो बता-
‘क्या न इन शोख़ गुनाहों की भी मजबूरी थी ?’

यों तो इस बाग़ में हँसने के लिये आये गुलाब
दिल से उठती हुई आहों की भी मजबूरी थी