mere geet tumhara swar ho
ध्यान में बुला बुला कर हारा
पर शब्दों से तो प्रभु मैंने मन में तुम्हें उतारा
साध यही थी यही साधना
सधे स्वरों से तुम्हें बाँधना
थी न शक्ति करूँ आराधना
पाने प्रेम तुम्हारा
जो अवर्ण्य था वाणी के हित
ध्वनि लय से कर उसको इंगित
कुछ तो भी पा सका भ्रमित चित
अपने लिये सहारा
भाव जगा देता दर्शन का
हर अक्षर दर्पण बन मन का
मिला मुझे तो फल जीवन का
शब्दों के ही द्वारा
ध्यान में बुला बुला कर हारा
पर शब्दों से तो प्रभु मैंने मन में तुम्हें उतारा