shabdon se pare

फिरे, सब फिरे
लहरों के बीच हम अकेले ही तिरे

कोई द्वार से ही, कोई गाँव के सिवान से
कोई पनघट से, कोई खेत-खलिहान से
जानकर फिरे कोई फिरे अनजान-से

आप अपने ही से घिरे

लौट गए कोई सुभाषित उछालते
सावधान करते, सहेजते, सँभालते
कुछ फिरे तीर से नयन-नीर ढालते

रूप के रसिक जो निरे

नीचे महासिंधु, नभ ऊपर अपार है
कोई संग-साथ न तो प्रिय-परिवार है
झंझा की नाव, ज्वार की ही पतवार है

कभी उठ गए, कभी गिरे

फिरे, सब फिरे
लहरों के बीच हम अकेले ही तिरे
1972