bhakti ganga
बैठ कर मेरे सुर में गाओ
सात सुरों में इस जीवन के सारे खेल दिखाओ
‘सा’ शैशव की क्रीड़ा आँके
चित्र खींच दे तिरछे बाँके
‘रे’ में तरुण प्रेम-पीड़ा के
मादक रंग सजाओ
‘ग’ प्राणों में नव गति भर दे
तारे तोड़ पगों पर धर दे
‘म’ मन को महिमामय कर दे
ऐसी तान सुनाओ
‘प’ पर पलटे जीवन-धारा
‘ध’ पर धँसने लगे किनारा
‘नी’ पर भुला नाच यह सारा
घर की याद दिलाओ
बैठ कर मेरे सुर में गाओ
सात सुरों में इस जीवन के सारे खेल दिखाओ