bhakti ganga
किसने जीवन-दीप जुगाया?
मेरे मस्तक पर थी किसके स्नेहांचल की छाया?
जब भी महाकाल ने अपने जबड़ों को फैलाया
किसका था वह हाथ सदा जो आड़े-आड़े आया
अपना ही प्रतिबिम्ब, मोह, भ्रम, स्वप्न कहूँ या माया
मैंने प्रतिपल निज प्राणों पर परस किसीका पाया
कौन अनल-सागर से तृण की तरी पार कर लाया?
किसके बल झंझा से लड़ती रही ज्योति कृशकाया?
किसने जीवन-दीप जुगाया?
मेरे मस्तक पर थी किसके स्नेहांचल की छाया?