chandni

चाँदनी करती चली परिहास

एक मधुकर को जगाया
एक पक्षी सो न पाया
एक नत शेफालि का आँसू धरा पर ढुलक आया
रात में कुछ प्रात का ऐसा हुआ आभास

एक कमल विकच खड़ा था
एक कुमुद मुँदा पड़ा था
एक झोंका वायु का, गति के लिए नभ में अड़ा था
लाज से तीनों गये मर जब कि आयी पास

एक चकई के खुले पट
एक नभ-दीपक बुझा झट
एक बाला सरित-तट पर आ गयी, कटि पर लिये घट
एक विरहिन सो गयी होकर नितांत हताश

चाँदनी करती चली परिहास

1942