geet vrindavan

करूँ क्या नहीं समझ में आता
प्रिये! विदा लेते अब तुझसे रोम-रोम अकुलाता

‘दूर पंक में प्रिया जाल फँस
रहे देखता ज्यों गज बेबस
वैसे ही यों जाल गया कस

मुझसे बढ़ा न जाता

‘साध्य असाध्य सभी हैं साधे
मैंने सेतु शून्य पर बंधे
टूटा भाग्य-सूत्र पर राधे

आज नहीं जुड़ पाता

‘पूरा देख कार्य जब मेरा
काल-वधिक डालेगा घेरा
तब भी यह कातर मुख तेरा

होगा मुझे रुलाता’

करूँ क्या नहीं समझ में आता
प्रिये! विदा लेते अब तुझसे रोम-रोम अकुलाता