kasturi kundal base
प्रश्न तो यह है–
‘हमें यहाँ क्यों भेजा गया है !
हमारी बुद्धि को कौन-सा काम सहेजा गया है !’
शास्त्रों के समाधान पुराने हो चुके हैं,
हम अब सयाने हो चुके हैं,
हम फल की आसक्ति को तो छोड़ सकते हैं,
फूल का मोह त्याग नहीं सकते,
परलोक की चिंता से तो मुँह मोड़ सकते हैं,
संसार से भाग नहीं सकते।