sau gulab khile
दिल्लगी और ही है, दिल की लगी और ही है
देखना और है, दर्शन की घड़ी और ही है
और ही प्रेम के रंगों की है मीनाकारी
आपके रूप की वह जादूगरी और ही है
यों तो हर डाल पे इठलाती है फूलों की बरात
हम जिसे ढूँढ़ रहे हैं, वो कली और ही है
प्यास होंठों की तो पानी से भी बुझ सकती है
प्यास दिल की जो बुझा दे वो नदी और ही है
यों तो हर बात में आती है हँसी उनको, मगर
जो हमें देख के आयी है अभी, और ही है
हमने माना कि हरेक रंग में मादक है रूप
रूप चितवन से जो बरसा है कभी, और ही है
प्यार में और ही आँखों में महकते हैं गुलाब
चाँदनी रात में फूलों की हँसी और ही है