ahalya

संध्या-वंदन को गये त्वरित मुनि छोड़ शयन
पनघट पर अटपट पहुँच अहल्या चकित-नयन
घट पर से बहते जल में असफल मीन-चयन
बन गयी सहज जय-ध्वजा मयन की ज्योति-अयन
मुक्तालक-जित घनमाला

खोयी-खोयी-सी चिर निरर्थ-मन, यहाँ-वहाँ
लौटी कुटीर में शेष त्रियामा निशा जहाँ
‘छल आज उषा का! मुनि कैसे चल दिए? कहाँ?’
मलयज ने कानों से लगकर कुछ मौन कहा
थर-थर काँपी वह बाला