sau gulab khile
कभी हमसे खुलो जाने के पहले
मिलें आँखें तो शरमाने के पहले
ज़रा आँसू तो थम जायें कि उनको
नज़र भर देख लें जाने के पहले
जो घायल ख़ुद हो औरों को रुलाये
शमा जलती है परवाने के पहले
मिला प्याले में जितना कुछ बहुत है
इसे पी लो भी छलकाने के पहले
ग़ज़ल यों तो बहुत सादी थी मेरी
कोई क्यों रो दिया गाने के पहले !
गुलाब ! ऐसे भी क्या चुप हो गये तुम !
खिलो कुछ रात घिर आने के पहले