har subah ek taza gulab
न छोड़ यों मुझे, ऐ मेरी ज़िंदगी ! बेसाज़
कभी तो मैं भी, अदाओं का तेरी था हमराज़
नहीं किसीसे भी मिलता है अब मिजाज़ इसका
कुछ इस तरह था छुआ उसने मेरे दिल का साज़
तमाम उम्र बड़ी कशमकश में गुज़री है
कभी तो मुझसे बता दे तू अपने प्यार का राज़
पता नहीं कि कहाँ रात गिरी थी बिजली !
कहीं से कान में आयी थी चीख की आवाज़
गुलाब ! बाग़ में क्या-क्या न गुल खिलाता है
ये हर सुबह तेरे खिलने का एक नया अंदाज़ !