तुझे पाया अपने को खोकर_Tujhe Paya Apne Ko Kho Kar

  1. अब तो अंग थक गये सारे
  2. आस्था दृढ़ हो यदि अंतर में
  3. काल से डरें जिन्हें डरना है
  4. कहाँ जायेगी यह झंकार
  5. कहाँ से छलिया ‘मैं’ तू आया
  6. कैसे कह दूँ, भ्रम था सारा
  7. गीत जा रहे गगन के पार
  8. जब तक डाल न छूटे कर से
  9. जीते न्याय, प्रार्थना हारी
  10. जीवन ! आ तुझको दुहराऊँ
  11. तुझको नमन करूँ सौ बार
  12. तुझे पाया अपने को खोकर
  13. तेरी वंशी लेकर कर में
  14. थक गया मैं ये हार बनाते
  15. बाग़ के सभी फूल कुम्हलाये
  16. बजेगी क्या धुन, तू ही जाने
  17. प्रार्थना यदि न तुझे छू पाती
  18. प्राण की यह लय कभी न टूटे
  19. भुला मत देना इसको, भाई !
  20. मेरी तान कहाँ गूजेगी
  21. मेरे गीत वहीं तुम जाना
  22. सत्य कहना हे जगदाधर
  23. सागर-संगम-वेला
  24. साक्षी मेरी मर्म व्यथा के
  25. हुए जो कालजयी कवि आगे